फॉलो करें

GST काउंसिल की मीटिंग में ऑनलाइन गेमिंग और फर्टिलाइजर पर टैक्स कम करने पर चर्चा हुई, इन मामलों पर भी मंथन

136 Views

नई दिल्ली. जीएसटी काउंसिल की 53वीं मीटिंग आज शनिवार 22 जून को हुई. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक की अध्यक्षता की. इस मीटिंग में ऑनलाइन गेमिंग पर और फर्टिलाइजर पर टैक्स कम करने पर चर्चा हुई.

अभी फर्टिलाइजर पर 5 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगता है, जबकि सल्फ्यूरिक एसिड और अमोनिया जैसे कच्चे माल पर 18त्न त्रस्ञ्ज लगता है. फर्टिलाइजर पर टैक्स कम करने का मुद्दा सितंबर 2021 और जून 2022 में हुई 45वीं और 47वीं मीटिंग में रखा गया था. इस मीटिंग में जीएसटी स्ट्रक्चर को सुव्यवस्थित करने, अनुपालन बढ़ाने और इंडस्ट्री की चिंताओं को सुलझाने के मकसद से भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई है.

निर्मला सीतारमण ने औपचारिक रूप से केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के ठीक एक दिन बाद, त्रस्ञ्ज काउंसिल ने 53वीं जीएसटी काउंसिल की मीटिंग की तारीख की घोषणा की थी.

अक्टूबर की मीटिंग में ऑनलाइन गेमिंग पर 28 प्रतिशत टैक्स लगाया था

जीएसटी काउंसिल की पिछली मीटिंग 7 अक्टूबर, 2023 को हुई थी. इस मीटिंग में, जीएसटी काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग, कैसीनो और घुड़दौड़ पर 28त्न शुल्क लगाने का फैसला किया था.

मीटिंग में लिए गए थे ये अहम फैसले

– सभी तरह की जरी वाली चीजों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाने का फैसला लिया गया है.
– इंडस्ट्रियल इस्तेमाल में आने वाले एक्स्ट्रा न्यूट्रल एल्कोहल पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगेगा.
– प्रोमोटर को अपनी कंपनी के लिए कॉरपोरेट गारंटी देने पर जीएसटी नहीं देना होगा.
– ऑनलाइन गेमिंग पर जो फैसला पहले लिया था, सरकार उस पर ही चलेगी.
– जीएसटी एपीलेट ट्रिब्यूनल में प्रेसिडेंट की अधिकतम उम्र 67 से बढ़ाकर 70 साल की गई.
– जीएसटी एपीलेट ट्रिब्यूनल में सदस्य के लिए अधिकतम उम्र 65 से बढ़ाकर 67 साल की.

सरकार ने मई में जीएसटी 1.73 लाख करोड़ रुपए जुटाए

सरकार ने मई 2024 में त्रस्ञ्ज से 1.73 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे. ये अब तक का किसी भी महीने जुटाया गया चौथा और वित्त वर्ष 2024-25 का दूसरा हाईएस्ट जीएसटी कलेक्शन था. इससे पहले सरकार ने अप्रैल 2024 में जीएसटी से सबसे ज्यादा 2.10 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे. सालाना आधार पर ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी.

सीजीएसटी 32,409 करोड़ रुपए, एसजीएसटी 40,265 करोड़ रुपए रहा

वित्त मंत्रालय के अनुसार, मई के 1,72,739 करोड़ के जीएसटी कलेक्शन में सीजीएसटी 32,409 करोड़ रुपए और एसजीएसटी 40,265 करोड़ रुपए रहा. आईजीएसटी 87,781 करोड़ रुपए (माल के आयात पर कलेक्ट किए 39,879 करोड़ रुपए सहित) और सेस 12,284 करोड़ रुपए रहा. सेस में माल के आयात से मिले 1,076 करोड़ रुपए शामिल हैं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल