103 Views
वनबंधु परिषद शिलचर महिला समिति की सदस्यों ने २१ जून २०२४ को सीमा खंडेलवाल के घर पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया। समिति की सदस्या अनीता जैन जो कि योगा इंस्ट्रक्टर हैं, उन्होंने सभी सदस्यों को योग के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि योग के द्वारा मनुष्य कितनी बीमारियों को दूर कर सकता है और स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकता है। योग एवं आसनों का अभ्यास करने से शरीर में ताकत और लचीलापन विकसित होता है। इसके इलावा शरीर के नसों को भी आराम मिलता है और मन शांत रहता है। फिर सभी उपस्थित सदस्यों ने मिलकर योगासन किया। सभी को योग करके प्रसन्ता हुई एवं अच्छा लगा । हम सभी यह प्रयास करेंगे कि योग अभ्यास हम नियमित रूप से अपने जीवन में करें । उपरोक्त जानकारी समिति की मीडिया प्रभारी श्रीमती विनीता खंडलवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में प्रदान की।