फॉलो करें

Amarnath Yatra: 28 जून को पहलगाम के लिए रवाना होगा पहला जत्था

104 Views

कश्मीर. जम्मू कश्मीर में 29 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है. 28 जून को बाबा के भक्तों का पहला जत्था जम्मू से बालटाल और पहलगाम के लिए रवाना होगा. ऐसे में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के मद्देनजर आज अमरनाथ यात्रा का ट्रायल रन जम्मू से कश्मीर के बीच किया जा रहा है. जम्मू से सीआरपीएफ घेरे में यात्रा आज ट्रायल रन के दौरान बसों को जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से रवाना किया गया और पहलगाम और बालटाल के लिए भेजा गया. इस दौरान सीआरपीएफ, आईटीबीपी, जम्मू कश्मीर पुलिस ने पूरे यात्री निवास को अपने घेरे में लिया हुआ है. अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा को देखते हुए इस बार सीआरपीएफ की लगभग 150 कंपनियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है.

जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास की बात करें तो इस बार सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं. यात्री निवास के गेट से लेकर पूरे यात्री निवास में पहली बार अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनकी मदद से यात्री निवास की 24 घंटे मॉनिटरिंग की जाएगी ताकि हर यात्री की सुरक्षा को लेकर उस पर नजर रखी जा सके. इसके साथ ही इस बार पहली बार पुलिस इंफ्रारेड कैमरों से लैस ड्रोन का इस्तेमाल करने वाली है जो रात के समय भी काम करेंगे. यात्री भवन के चारों ओर सीआरपीएफ ने अलग-अलग जगह पर निगरानी पॉइंट भी बनाए हैं.

वहीं जम्मू से बालटाल और पहलगाम रूट के करीब 300 किलोमीटर स्ट्रेच की जिम्मेदारी सीआरपीएफ जवानों के कंधों पर है. अत्याधुनिक हथियारों से लैस सीआरपीएफ जवानों के काफिले यात्रियों की सुरक्षा के लिए आगे और पीछे चलने वाले हैं. इसके साथ सीआरपीएफ की क्यूआरटी टीम हाईवे के अलग-अलग पॉइंट पर तैनात रहेगी. नेशनल हाईवे पर अलग-अलग पॉइंट पर हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा चुके हैं जिससे पूरे यात्रा रूट पर पल-पल की नजर रखी जाएगी.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल