49 Views
तिनसुकिया प्रेरणा भारती,26 जून- पुरे देश के साथ साथ तिनसुकिया जिला में भी अंतरराष्ट्रीय नशा जातीय सामग्री और अवैध मानव तस्करी विरोध दिवस मनाया गया। केन्द्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत तिनसुकिया जिला के सभी कार्यालयों में अधिकारी एवं कर्मचारीयों ने समाज एवं परिवार तथा अपने को नशामुक्त रखने का संकल्प लिया।आज तिनसुकिया जिला आयुक्त कार्यालय में जिला आयुक्त स्वप्निल पाल ने सभी को तिनसुकिया जिला तथा देश के लिए नशामुक्ति हेतु शपथ ग्रहण करवाया।इसके अलावे जिले के सभी विभागों के कार्यालयो में इसी तरह शपथग्रहण किया गया। इसी के साथ जिले मार्घेरिटा एवं सदिया महकमा में भी कार्यक्रम आयोजित किये गये।इसकी जानकारी जिला तथ्य एंव जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई है।