102 Views
गुवाहाटी (असम), मंगलदै नदी के बाढ़ के पानी में बहकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार प्रफुल्ल नगर के लालचंद चौहान और जपसिया चौधरी बुधवार सुबह मंगलदै नदी में स्नान करने गए थे। नहाते के दौरान दोनों में नदी पार करने की छह सौ रुपये की शर्त लगी थी। नहाने के दौरान 40 वर्षीय लालचंद चौहान नदी में बह गया। सूचना पर एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दो घंटे बाद लालचंद का शव बरामद कर लिया।




















