फॉलो करें

UK: प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने नए मंत्रिमंडल का किया एलान, एंजेला रेनर बनीं डिप्टी PM

125 Views

लंदन. ब्रिटेन में 14 साल बाद सत्ता परिवर्तन हो चुका है. 14 साल बाद लेबर पार्टी ने सत्ता में वापसी की. पार्टी ने एतिहासिक प्रदर्शन किया और 419 सीटों पर जीत हासिल की. लेबर पार्टी के सर कीर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं. प्रधानमंत्री बनते ही उन्होंने अपने मंत्रिपरिषद की घोषणा की. उन्होंने उप प्रधानमंत्री भी नियुक्त कर दिया है. मंत्रिमंडल के गठन से पहले उन्होंने किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने देशवासियों को संबोधित किया.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर ने एंजेला रेनर को उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. उन्होंने डेविड लैमी को ब्रिटेन का नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है. वहीं, जॉन हीलो को रक्षा मंत्री के रूप में चुना है. स्टार्मर ने यवेट कूपर को गृह सचिव बनाया है. गृह मंत्री को ब्रिटेन में गृह सचिव कहा जाता है, जिसके पास देश की आतंरिक सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था की जिम्मेदारी होती है. स्टार्मर ने रेचल रीव्स को वित्त मंत्री नियुक्त किया है. रीव्स वित्त मंत्री बनने वाली देश की प्रथम महिला हैं.

प्रधानमंत्री बनने के बाद स्टार्मर ने देश को संबोधित किया. नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री स्टार्मर ने कहा कि लोगों के जख्मों को शब्दों से नहीं भरा जा सकता. उनके घावों को एक्शन ने भरा जाएगा. स्टार्मर ने कहा कि हमें आज से काम शुरू करने की बहुत आवश्यकता है. ब्रिटिश सरकार हर एक देशवासी का सम्मान करती है. जनता की सेवा ही सरकार का मुख्य धर्म है. उन्होंने लोगों से वादा किया कि संसाधनों को दोबारा मजबूत किया जाएगा. स्टार्मर का कहना है कि आपने हमें बहुमत दिया है. हम जनादेश की मदद से ब्रिटेन में बदलाव लेकर आएंगे. देश में बदलाव लाना आसान काम नहीं है. तुरंत बदलाव नहीं लाया जा सकता. बदलाव लाने में समय लगेगा. बदलाव की शुरुआत छोटे-छोट कदमों से होगी.

चुनाव में भारतीयों की धमक देखने को मिली है. भारतीय मूल के 26 नेता चुनाव में विजय हासिल कर हाउस ऑफ कॉमंस के लिए मनोनीत हुए हैं. ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ कॉमंस में भारतीय मूल के सांसदों का दबदबा बढ़ गया है. कंजर्वेटिव पार्टी की करारी हार के बावजूद ऋषि सुनक रिचमंड और नॉर्थलेर्टन सीट से जीत गए हैं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल