फॉलो करें

दुमदुमा के इंडियन (इलाहाबाद )बैंक मे आग कि घटना से अफरातफरी। बड़ा हादसा होने से टला

401 Views
दुमदुमा २५ अप्रैल :– दुमदुमा के नेताजी रोड ( सुनारी पट्टी) स्थित हाल ही मे इलाहाबाद बैंक से समाहित हुए इंडियन बैंक में गत रात आगजनी की घटना से अफरातफरी मच गई। किन्तु तत्परता के साथ संघटित आग कि घटना पर तत्काल काबू पा लिया गया। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। इस घटना में बैंक सर्वर युनिट को काफी क्षति पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार कल रात प्रायः 8-30 बजे इंडियन बैंक की दुमदुमा शाखा में आस पास के लोगों ने उठ रहे धुएं के गुबार देखने पर सम्बंधित अधिकारी को सुचना दी। तथा दुमदुमा के अग्निशमन विभाग को जानकारी मिलने पर आनन फानन में उक्त आग पर काबू पाने कि कोशिश में लग गए। धुएं के उठ रहे अत्यधिक गुबार से अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को सटीक स्थान पर पहुंचे के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।उक्त बैंक के पीछे स्थित कम्पयुटर प्रणाली के सर्वर युनिट के उपकरणों का तार जलने से यह हादसा होने की जानकारी दी गई।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल