90 Views
प्रे.सं.शिलचर, ६ जुलाई : फकीरटिला स्थित शिव मंदिर में, आज मंदिर समिति के अध्यक्ष पृथ्वीराज ग्वाला एवं मंदिर के पुरोहित हीरालाल पांडेय के उपस्थिति में बिहारा निवासी राजन कुँवर ने ३० कुसी मंदिर को दान किया हैं। उन्होंने मंदिर समिति के अध्यक्ष के सामने इच्छा प्रकट की हैं कि मंदिर में नवनिर्मित पुस्तकालय में वह धार्मिक पुस्तक वेद शास्त्र, उपनिषद सह दुर्गा सप्तशती, वाल्मीकि रामायण, महाभारत आदि एवं उनको रखने हेतु अलमारी देने के लिए। राजन कुँवर भिन्न सामाजिक संगठन जैसे हिंदीभाषी समन्वय मंच, बराक हिंदी साहित्य समिति, वनबंधु परिषद (एकल विद्यालय), दिल्ली सरकार में
पंजीकृत जीवन संरक्षण आदि से जुडे. हैं एवं यथा संभव उन संस्थाओ को
सहयोग करते हैं।