फॉलो करें

” डिब्रूगढ़ का ” श्रीक्षेत्र ” श्रीश्रीजगन्नाथ मंदिर “— संदीप अग्रवाल

50 Views
भगवान जगन्नाथ मंदिर , पूरी , ओडिसा की एक प्रतिकृति , डिब्रूगढ़ के खनिकर में महात्मा गांधी पार्क के पास बनाई गई है , इस मंदिर की ऊंचाई 85 फीट है |
यह मंदिर ऊपरी असम में धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र है | स्थापत्य सरंचना के अनुसार , यह मंदिर भारत में मूल जगन्नाथ मंदिर , पुरी के बाद दूसरा है |
डिब्रूगढ़ के खनिकर अंचल में स्थित श्री श्री जगन्नाथ सांस्कृतिक परिसर लगभग 85000 वर्ग फिट में चारों ओर से फैला हुआ है ,  जिसमें मुख्य मंदिर भगवान जगन्नाथ , देवी सुभद्रा तथा भगवान बलराम का है | इसके साथ ही मंदिर परिसर में ही भगवान गणेश , भगवान अंजिय स्वामी , भगवान काशी विश्वनाथ , भगवान राम , हनुमान जी , महालक्ष्मी मंदिर , बिमला देवी मंदिर , एवं नवग्रह जैसे छोटे मंदिर और महा यज्ञ कुंड भी है | गर्भगृह चारों ओर से लगभग 3 मीटर ऊंचाई की दीवारों से घिरा हुआ है , जिसमें दो द्वार है | पूर्व की ओर मुख वाला मुख्य द्वार सिंहद्वार , दो शानदार पत्थरों के शेर आगन्तुकों के लिये बांहे खोलकर स्वागत करते हैं |
यह मंदिर  बोगपाड़ा टी एस्टेट द्वारा दान की गई पांच बीघे से अधिक भूमि में फैला हुआ है | जो शहर के केंद्र से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है |
उल्लेखनीय है कि इस मंदिर परिसर का निर्माण वर्ष 2014 में सम्पूर्ण हुआ था , जाहिर तौर पर मंदिर के निर्माण के लिये सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति असम के पूर्व राजपाल स्व. जानकी बल्लभ पटनायक थे  तथा इसका शुभ उद्घाटन भी उनके कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ था | इस संदर्भ में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन भी तिरुपति बालाजी मंदिर के पुजारियों की उपस्थिति में गत 4 से 6 दिसंबर 2014 तक किया गया था |
जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भाग लेकर सभी कार्यक्रमों को सफल बनाया था | इस ऐतिहासिक सरंचना के पीछे प्रेरक शक्ति असम के पूर्व राज्यपाल और ओडिसा के मुख्यमंत्री स्व. जानकी बल्लभ पटनायक जी थे |
स्व. जानकी बल्लभ पटनायक के ही अथक प्रयासों का नतीजा है कि आज ये मंदिर डिब्रूगढ़ के प्रमुख मंदिरों में अपनी जगह बना चुका है और नार्थ ईस्ट के लोगों के लिये एक दर्शनीय स्थल के रूप में जाना जाने लगा है |
पर्यटक यहाँ के मनोरम वातावरण की ओर खींचे चले आते है |
इस विशाल मंदिर का निर्माण पूरी ( उड़ीसा ) के मशहूर भगवान जगन्नाथ मंदिर के बाद दूसरे सबसे बड़े मंदिर के रूप में उड़ीसा के ही कारीगरों द्वारा किया गया है | मन्दिर के बाहरी हिस्सों पर भी धार्मिक प्रसंगों पर आधारित मनमोहक चित्रकारी भी की गई है | यह पूर्वोत्तर में सबसे पवित्र संरचनाओं में से एक है और जगन्नाथ मंदिर , पुरी में बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा जगन्नाथ मंदिर है | यह मंदिर श्री श्री जगन्नाथ कल्चरल ट्रस्ट द्वारा संचालित है , यहां अब तक काफी नामचीन हस्तियां जैसे असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा , भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल , धर्मेंद्र प्रधान , मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदि ने पधारकर भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया है | यंहा हर साल रथयात्रा का भी भव्य आयोजन होता है |
संदीप अग्रवाल
दत्ता बागान , डिब्रुगढ़ ( असम )
9706113523

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल