फॉलो करें

Chattisgarh: पूर्व सीएम भूपेश बघेल बोले, बिजली के बिलों से लग रहा करंट, लालटेन लेकर पहुंचे विद्युत ऑफिस

43 Views

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने बिजली में कटौती व बिलों में की जा रही वृद्धि को लेकर प्रदेश स्तरीय धरना दिया. पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बिजली के बिलों को देखकर लोगों को 440 वोल्ट का करंट लग रहा है. अघोषित बिजली कटौती व दरों में वृद्धि से जनता परेशान है. यहां तक कि कांग्रेस जनों ने लालटेन लेकर धरना व प्रदर्शन किया.

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि. कांग्रेस कार्यकाल में 1 पैसा बिजली बिल में नहीं बढ़ाया गया. वहीं रायपुर के बिजली दफ्तर के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर साय सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. दुर्ग के पॉवर हाउस में भी कांग्रेसी धरने पर बैठे. बिलासपुर के जरहाभाठा स्थित राजीव गांधी चौक, रायगढ़ के रामनिवास टॉकीज के पास भी प्रदर्शन हुआ. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मंत्रियों सहित तमाम बड़े नेता बिजली कटौती पर सवाल उठा रहे हैं. बघेल लगातार अपने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की बिजली व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा था कि साय सरकार में सांय-सांय बिजली कटौती हो रही है. वहीं पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व  पूर्व मंत्री मोहन मरकाम कोंडागांव में धरने पर बैठे. उन्होंने कहा किए कांग्रेस के पांच साल के कार्यकाल में इतना बिजली संकट नहीं था. भाजपा के 6 माह की सरकार में ही लोग परेशान हैं. कांग्रेसियों के प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल को बिजली दफ्तर में तैनात किया गया था.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल