109 Views
गुवाहाटी (असम), 09 जुलाई। गुवाहाटी में बगैर नंबर प्लेट की लावारिस बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि स्थानीय लोगों ने लावारिस अवस्था में पड़ी हुई बाइक को देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी। बाद में गीता नगर थाने की सीजीपीडी टीम ने नवीन नगर इलाके के पिनाकी पथ से बिना रजिस्ट्रेशन प्लेट वाली इस रॉयल एनफील्ड बाइक को लावारिस हालत में बरामद किया। बाइक को उसके असली मालिक को सौंपने के लिए कार्रवाई की जा रही है।




















