47 Views
धुबड़ी (असम), 09 जुलाई । धुबड़ी में थल और जलमार्ग दोनों से मवेशियों को भारत से बांग्लादेश भेजने का सिलसिला जारी है। नई तकनीकों को अपनाकर बांग्लादेश के लिए मवेशियों की तस्करी की जा रही है। इसी कड़ी में स्थानीय लोगों की पहल पर पांच गायों को जब्त किया गया है। गायों को केले के पेड़ से बांधकर नदी पार कराकर बांग्लादेश ले जाने की कोशिश की जा रही थी। भारत-बांग्लादेश सीमा पर लगे कंटीले तार से करीब 100 मीटर की दूरी पर गोलकगंज में भारत-बांग्लादेश सीमा पर विषथोवा की यह घटना है। सोमवार की देररात कानू बिस्वास नामक एक मछुआरे ने विषोवा नदी के किनारे केले के पेड़ से अमानवीय तरीके से बंधी गायों को देखकर ग्राम रक्षक को सूचित किया। गांव के गार्ड ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों गायों को बचा लिया।