फॉलो करें

गोसेवा करने से सकारात्मक ऊर्जा निर्माण होती हैं – उमेश पोरवाल 

73 Views
गौहाटी 9 जूलाई: असम नौगांव 9 जून 2024 को श्री गोपाल गौशाला परिसर में विश्व हिन्दू परिषद गोरक्षा के केन्द्रीय मंत्री उमेश जी पोरवाल पधारे। उन्होंने  गोमाता के विषय में बहुत सी जानकारियाँ सभी के बीच रखी। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद गौरक्षा द्वारा अनेक गो विज्ञान परीक्षा प्रति वर्ष होती है जो इस बार अक्टूबर माह में होगी। मासिक पत्रिका गो सम्पदा के माध्यम से अनेक गो वैज्ञानिक, अनुसंधान एवं तकनीकी  कानूनी जानकारी प्राप्त होगी। संगठन विस्तार आदि पहलुओं पर चर्चा हुई। श्री पोरवाल जी ने गोमाता को रोटी व गुड़ खिलाकर आशीर्वाद लिया और कहा गौसेवा से सकारात्मक ऊर्जा सदैव प्राप्त होती हैं गौशाला के गो सेवकों को खाद्य सामग्री भेट की।
गोशाला के अध्यक्ष राधेश्याम जी लोहिया ने फुलाम गमछा पहना कर उनका स्वागत किया तथा पुर्व अध्यक्ष विजय जी लोहिया व वर्तमान सचिव राम अवतार अग्रवाल ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट की, इस अवसर पर संजय पोद्दार जी, सुरेश जी, कमल जी आदि लोग उपस्थित रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल