शिलकुड़ी 9 जुलाई। निर्माणाधीन आवासीय महिला मॉडल कॉलेज परिसर के पास ही महादेव मंदिर का उद्घाटन 11 जुलाई को होने जा रहा है। तैयारियां जोरों पर हैं। अभियंता निहारेंदु भट्टाचार्य और उनकी पत्नी कल्याणी भट्टाचार्य ने इस पूरे मंदिर का निर्माण अपने खर्च पर किया है। नवनिर्मित श्री श्री नर्मदेश्वर बाणलिंग महादेव मंदिर का निर्माण उन्होंने अपने पिता स्वर्गीय नृपेंद्र कुमार भट्टाचार्य और माता स्वर्गीय ज्योत्सना भट्टाचार्य दोनों की स्मृति में बनवाया गया है। 11 जुलाई को नवनिर्मित महादेव मंदिर का उद्घाटन किया जायेगा। यह शिवलिंग मध्य प्रदेश का नर्मदेश्वर बाणलिंग है। बराक घाटी में पहली बार शिलकुड़ी में नवनिर्मित महादेव मंदिर में नर्मदेश्वर बाणलिंग स्थापित होने जा रहा है। अभियंता निहारेंदु भट्टाचार्य ने बताया कि इस नवनिर्मित मंदिर की स्थापना 11 जुलाई को बंगाली पद्धत्ति में की जायेगी। इसलिए उन्होंने सभी से प्रसाद ग्रहण करने का अनुरोध किया है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- July 10, 2024
- 11:45 am
- No Comments
शिलकुड़ी में नर्मदेश्वर बाणलिंग का स्थापना 11 जुलाई
Share this post: