382 Views
श्री नृसिंह अखाड़ा तथा गोपाल अखाड़ा हनुमान मंदिरों में आदर्श भक्त मंडल द्वारा एक एक सवामणी लगाई गई तथा हवन का आयोजन कोराना प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया.नृसिंह अखाड़ा में पंडित विजय शंकर पांडेय पुजारी अर्नेश मिश्र ने मुख्य यजमान किशन लाल सरोज देवी राठी को विधि विधान से पूजन हवन करवाया. साथ में अनेक जोङो ने आहुति दी.
बालाजी भक्त मंडल द्वारा 25 सवामणी लगाई गई पं मदन झा ने विधिवत् पूजन के साथ सपरिवार भक्तों की सवामणी लगाई. पुजारी अर्नेश मिश्र के नेतृत्व में सभी अनुष्ठान आयोजित किया गया. श्री धनराज सुराणा ने बताया कि जितना संभव होगा अधिकाधिक भक्तों के घरों में प्रसाद वितरित किया जायेगा.
गोपाल अखाड़ा में पंडित सीताराम जोशी ने मुख्य यजमान अश्विन सिमरन अग्रवाल को हवन करवाया. अन्य परिवारों ने भी आहुति दी.आदर्श भक्त महिला मंडल ने छप्पन भोग लगाया तथा भजन कीर्तन का कार्यक्रम किया.
दोपहर में श्री दिनेश सरावगी द्वारा प्रायोजित महाप्रसाद श्री नृसिंह अखाड़ा में श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा वितरित किया गया.
आदर्श भक्त मंडल के अध्यक्ष बंशीलाल भाटी ने भक्तों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ईश्वर कोराना महामारी से सबकी रक्षा करें.