436 Views
राष्ट्रीय सिलेटी फोरम की ई-मैग्जीन “जड़र टाने” का दुसरा अंक तथा पहला वैशाख का विशेषांक पिछले 19 अप्रैल प्रकाशित किया गया। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय सिलेटी फोरम के एडमिन रत्नदीप दास ने पत्रिका का औपचारिक विमोचन किया। उपलब्ध विवरण के आधार पर एक अनुमान है कि ई-मैग्जीन “जड़र टाने” सिलेटी भाषा में भारत में इंटरनेट पर प्रकाशित एकमात्र ई-मैग्जीन होगी जो दुनिया के विभिन्न देशों में रहने वाले सिलेटी भाषा भाषा लोगों के बीच अंतः स्थल से सम्मानित है। सिलेटी फोरम की ओर से सभी से मैगजीन को पढ़कर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए अनुरोध किया गया है। उक्त मैगजीन फोरम के फेसबुक पेज तथा निम्नलिखित वेबसाइट पर निशुल्क उपलब्ध है।
उल्लेखनीय है कि पिछले 24 जनवरी को इस त्रैमासिक ई पत्रिका का बहुत संक्रांति विशेषांक अर्थात पहला अंक प्रेस कॉन्फ्रेंस के द्वारा विमोचन किया गया था।