छिंदवाड़ा. मध्यप्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट उपचुनाव में भाजपा ने जीत ली है. भाजपा के कमलेश शाह ने 3252 वोट से जीत का परचम लहराया है. भाजपा प्रत्याशी के जीतने की खबर के बाद पार्टी समर्थकों ने नारेबाजी के साथ झंडे लहराना शुरु कर दिया था. 16 साल बाद भाजपा को इस सीट से जीत हासिल हुई है.
आज पीजी कालेज में शुरु हुई मतगणना में कई उतार-चढ़ाव आए. पहले तीन राउंड तक भाजपा आगे रही, इसके बाद 17 वें राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह लीड बनाए हुए थे. इसके बाद आखिरी के तीन राउंड में भाजपा को बढ़त मिली, जिसे देखकर कांग्रेस ने दो राउंड की काउटिंग में गड़बड़ी की आशंका जताई. यहां तक कि कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह ने रिकाउटिंग कराने लिखित मांग की थी. गौरतलब है कि अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज कराने वाले कमलेश शाह 2023 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे. कमलेश ने भाजपा की मोनिका बट्टी को हराया था. लोकसभा चुनाव से पहले कमलेश ने भाजपा जॉइन कर ली और 29 मार्च को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा ने 16 साल पहले 2008 के विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा से भाजपा के प्रेमनारायण ठाकुर ने गोंगपा के मनमोहन शाह बट्टी को सिर्फ 437 वोट से हराया था. इधर कांग्रेस प्रत्याशी धीरन शाह ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमने मतगणना में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए रिकाउटिंग की मांग की थी लेकिन निर्वाचन अधिकारी इसके लिए आदेश नहीं दे रहे थे.