फॉलो करें

अंतरराष्ट्रीय बाइक चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार (Six person arrested by guwahati police)

47 Views

गुवाहाटी, 13 जुलाई । गुवाहाटी के हाथीगांव पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाइक चोरी मामले में शामिल छह शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस. ने शनिवार को बताया कि बाइक चोरी मामले की जांच के दौरान ग्वालपाड़ा जिले से तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार वाहन चोरों की पहचान मोहमदुल हुसैन (29), रुहुल अमीन (27) और फूलचंद अली (32) के रुप में किया गया। गिरफ्तार तीनों तीनों वाहन चोरों की निशानदेही पर पड़ोसी राज्य मेघालय के तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान बिजय संगमा (24), टेंगसरंग संगमा (26) और सोहिदुल इस्लाम (34) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया है कि यह गिरोह असम से दोपहिया वाहनों की चोरी करने और फिर मेघालय के माध्यम से चोरी किए गए वाहनों को पड़ोसी देश (बांग्लादेश) में अपने सहयोगियों तक पहुंचाने में शामिल है। पहले से दर्ज प्राथमिक के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू करते हुए पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपितों से सघन पूछताछ कर रही है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल