फॉलो करें

बिहार में राष्ट्रीय राजमार्ग में दो गाडिय़ों की टक्कर में पांच की मौत, 10 गंभीर घायलों में सात बच्चे

63 Views

किशनगंज. बिहार के  किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसे में आधा दर्जन लोगो की मौत हो गई. घटना जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र की है, जहां राष्ट्रीय उच्च पथ 327 ई पर पेटभरी चौक के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और डंपर में टक्कर हो गया. इस घटना में स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए.

स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे में चार महिलाओं के साथ-साथ एक मासूम और स्कॉर्पियो चालक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि पांच लोगो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक मासूम की मौत किशनगंज मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान हो गई है. वही पांच मासूम बुरी तरह घायल है, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

सिलीगुड़ी की तरफ जाने के क्रम में हुआ हादसा

पुलिस का कहना है कि मृतक अररिया जिले के जोकिहाट के रहने वाले हैं, जो सिलीगुड़ी की तरफ जा रहे थे. हादसा के बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों  की भारी भीड़ जुट गई और स्कॉर्पियो में फंसे चालक को किसी तरह से बाहर निकाला गया. घटना के संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अहमद हुसैन ने बताया कि मृतक सभी एक ही परिवार के थे और मासूमों के सर से परिजनों का साया उठ गया है. घटना के बाद मौके पर एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंचे और पुलिस के द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल