73 Views
गोलाघाट (असम), 14 जुलाई । गोलाघाट जिले के उरियामघाट पुलिस थाना क्षेत्र इलाके में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), असम की टीम ने अभियान चलाकर दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने बताया है कि रविवार की सुबह एसटीएफ के डीएसपी सत्येंद्र सिंह हजारे के नेतृत्व में जिले के उरियामघाट इलाके में चलाये गये अभियान के दौरान 141 साबुनदानी में छुपा कर रखे गए 1.732 ग्राम हेरोइन समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार दोनों तस्करों को ड्रग्स समेत स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस इस संबंध में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।