फॉलो करें

ग्वालपारा के कल्याणपुर में कारोबारी की गोली मारकर हत्या ( A businessman was shot dead in Kalyanpur, Gwalpara)

44 Views

ग्वालपारा (असम), 15 जुलाई। ग्वालपाड़ा जिले के अगिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर हाईवे पर बीती रात फायरिंग से इलाके में दहशत मच गयी। खबरों के मुताबिक़ बदमाशों के गुट ने ग्वालपारा कस्बे के अशोक गोयल नामक एक प्रमुख व्यापारी की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी अपने बेटे के साथ गुवाहाटी से निर्माणाधीन अगिया-शोलमारी मार्ग से होते हुए घर लौट रहा था। बीती रात बदमाशों के एक समूह ने व्यवसायी को फोर लेन सड़क पर कल्याणपुर में चार पहिया ऑल्टो वाहन में बिठाकर पैसे लूट लिए और बाद में बेहद पास से गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बदमाशों का गिरोह मौके से फरार हो गया।

सूचना पाकर ग्वालपारा पुलिस मौके पर पहुंची और अशोक गोयल को तुरंत ग्वालपारा सदर अस्पताल पहुंचा, जहां पर डॉक्टरों ने व्यवसायी को मृत घोषित कर दिया। बदमाशों की गोली से जान गंवाने वाले कारोबारी अशोक गोयल ग्वालपारा कस्बे के बोरोबाजार के रहने वाले थे। इस बीच अशोक गोयल की कार के ड्राइवर से हत्या के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है। हालांकि, कारोबारी को गोली किसने किस वजह से मारी इस बारे में कुछ भी पता नहीं चल सका है। अशोक गोयल की गोली मारकर हत्या को लेकर जिले में दहशत का आलम है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल