90 Views
गुवाहाटी 15 जूलाई: भारत विकास परिषद मध्य गुवाहाटी शाखा ने आज अपना 62 वां स्थापना दिवस विष्णुपुर सेवा केंद्र में मनाया, जिसमें सबसे पहले दीप प्रज्वलित करके वंदेमातरम गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एम प्रेमजीत सिंह, मणिपुर से डॉक्टर विनीता भगवती, एक्स प्रिंसिपल के.के. हैडिंग संस्कृत कॉलेज से डायरेक्टर आशीष मुखर्जी, वाइस चांसलर प्रोफेसर जीडी शर्मा यू एसडीएमएस मेघालय से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉक्टर प्रेमजीत सिंह ने परिषद के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यक्रम में शिवरतन सोनी ने कविता पाठ किया एवं चंद्रलेखा शर्मा तथा प्रिया झुनझुनवाला ने देशभक्ति के गीतों से सभी को देश प्रेम से सराबोर कर दिया। संतलाल मित्तल ने”बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” योजना अभियान के तहत छात्रा यमुना चौधरी को 41000 रुपये चेक के रूप प्रदान में किया।
मंच पर आसीन सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम के में प्रांतीय अध्यक्ष संतलाल मित्तल, शाखा के सचिव अभय घोषाल सह सचिव विमल अग्रवाल, वित्त सचिव ओम प्रकाश भंसाली तनसुख राठी, भंवरलाल अग्रवाल, सौरभ बोथरा जैन, चंद्रलेखा शर्मा, मनोज केडिया, पवन स्वामी, गोविंद राम करमचंद, श्रीनिवास तिवारी, नटवरलाल अग्रवाल, शिवरतन सोनी, शिव शंकर जी आदि अनेक सदस्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। अंत में राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ सभी को भोजन कराया गया।
प्रेस में जानकारी मीडिया प्रभारी तनसुख राठी ने दी।