फॉलो करें

‘हादसे के लिए सिर्फ पायलट जिम्मेदार नहीं’, कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना की जांच रिपोर्ट जारी

100 Views

सिलीगुड़ी, 16 जुलाई । कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में सिर्फ लोको पायलट की गलती से नहीं बल्कि ट्रेन मैनेजमेंट सिस्टम में गलतफहमी की वजह से हुआ। उक्त बातें रेलवे सुरक्षा आयुक्त द्वारा जारी जांच रिपोर्ट में कही गई है।

रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि दुर्घटना न केवल ड्राइवर की गलती से हुई बल्कि ट्रेन प्रबंधन प्रणाली की लापरवाही के कारण भी हुई है। सही मेमो की कमी, सिग्नलिंग प्रणाली में खराबी और पायलट और को-पायलट को उचित प्रशिक्षण नहीं मिलने के कारण दुर्घटना हुई। सूत्रों के अनुसार जांच रिपोर्ट में रेलवे बोर्ड की कड़ी आलोचना की गई है।

उल्लेखनीय है कि 17 जून को सिलीगुड़ी के फांसीदेवा में कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी। एनजेपी स्टेशन से निकलने के बाद मालगाड़ी से टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे के बाद रेलवे बोर्ड की ओर से ड्राइवर को जिम्मेदार ठहराया गया था। इसके बाद मुख्य रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने घटना की जांच शुरू की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल