फॉलो करें

तेज भूकंप के परिणामस्वरूप बिश्वनाथ के विभिन्न क्षेत्रों के पक्की दीवार में दरारें : कइ दुकान प्रतिष्ठानो मे लाखों रुपए के छति

400 Views

विश्वनाथ चाराली 28 अप्रैल : राज्य के अन्य हिस्सों के साथ तेज भूकंप ने विश्वनाथ के विभिन्न घरों के पक्की दीवार पर दरार देखने को मिला है। क्षेत्रों में अाज सुबह 7.52 मिनट के आसपास दो से तीन तेज भूकंप के झटके के परिणाम स्वरूप विश्वनाथ के विभिन्न क्षेत्रों में छोटे बड़े छति साथ जिले के निलपूर चाय बगान, असम अरूणाचल छेत्र के बालिचांग, सेलाइकाठी गांव,देलिचांग प्राथमिक विद्यालय, बिहाली, सतिया, इन सभी हिस्सों में दिवार मे काफी दरार पड़ने की खबर मिली है। दूसरी ओर विभिन्न दूकान प्रतिष्ठान में लोगों के लाखों रुपए की छति होने की खबर मिली है। घटना के दौरान लोगों में हडकंप मचा हुआ है। जे की स्थानीय लोगों ने एक चिंता जताई है। करोना महामारी संकट के घड़ी में वर्तमान समय प्रकृती की यह कैसी संकेत होने की बात कही। मालूम हो की शोणितपूर जिला के ढेकीयाजूलि से करीबन 12 किलोमीटर उत्तर छेत्र 2 नंबर फाइजावाद बगान के समीप के भूगर्भ के 12 किलोमीटर जमिनीवर्ग के निचे से विस्फोट के रूप मे 26:81ं उत्तर अंस ओर 92:42ं पूव दीसा में तेज भूकंप रही

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल