76 Views
दुमदुमा 19 जुलाई :– भारतीय जनता पार्टी दुमदुमा विधानसभा अन्तर्गत गाभरूभेटी रगांजान मंडल द्वारा आज दुमदुमा राजस्व अधिकारी के मार्फत मुख्यमंत्री , स्वास्थ्य मंत्री , लखीपुर सांसद एवं स्थानीय विधायक को सरकारी भूमि दखल खाली कराने के लिए स्मारक पत्र प्रदान किया। इस स्मारक पत्र में पूर्व विधायक दुर्गा भूमिज के भाई जगत भूमिज द्वारा दुमदुमा एफ आर यू के सरकारी जमीन पर अवैध रूप कब्जा का आरोप लगाया है। इस कब्जे में पूर्व विधायक दूर्गा भूमिज का मिलीभगत होने का आरोप लगाते हुए कहा कि दुर्गा भूमिज के विधायक रहते समय दुमदुमा सरकारी अस्पताल में एक आवास के साथ दो कट्ठा जमीन अवैध रूप से कब्जा करके रखा हुआ है। इस विषय पर उचित जांच के साथ सरकारी आवासीय इलाका को खाली कराने की मांग की । स्मारक पत्र सौंपे गए दौरान तीनो मण्डल के अध्यक्ष सचिव भाजपा के दिगंत पादुन विधान नंद विरेन कोइरी अरुप मोरान समीरन बोरा सहित भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।