फॉलो करें

पीएम मोदी के ‘एक्स’ अकाउंट पर हुए 10 करोड़ से अधिक फॉलोअर, मस्क ने दी बधाई

50 Views

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनियाभर के नेताओं में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के बादशाह हैं. पीएम मोदी अब दुनिया में सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले नेता हैं. इस बीच मशहूर अरबपति और एक्स के मालिक एलन मस्क ने पीएम मोदी को ‘एक्स’ पर दुनिया में सबसे अधिक फॉलोअर वाला नेता बनने पर बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक्स’ अकाउंट पर 10 करोड़ से अधिक फॉलोअर हो गए हैं.

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने टैग कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर वाला नेता बनने पर शुक्रवार को बधाई दी. मस्क ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बनने पर बधाई.’

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर 10 करोड़ फॉलोअर होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट में कहा था, ‘एक्स पर 10 करोड़ फॉलोअर. इस जीवंत माध्यम पर आकर और चर्चा, बहस, अंतर्दृष्टि, लोगों के आशीर्वाद, रचनात्मक आलोचना तथा बहुत कुछ का हिस्सा बनकर खुश हूं. भविष्य में भी इसी प्रकार से लोगों से जुड़े रहने को उत्सुक हूं.’

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल