मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार देर शाम उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब हरिद्वार से जल लेकर जा रहे हैं कुछ कांवड़ियों ने कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर मेरठ-मुजफ्फरनगर रोड जाम कर दिया. कांवड़ियों का आरोप था कि उन्होंने जहां अपनी कांवड़ को झुलाया (रखा) हुआ था वहां किसी ने पन्नी में मांस डाल दिया था. इससे उनकी कांवड़ खंडित हो गई. रोड जाम की सूचना पर आलाधिकारी तुरंत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने कई घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद नाराज शिवभक्त कांवड़ियों को कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.
जानकारी के अनुसार घटना खतौली कोतवाली इलाके में स्थित घंटाघर के पास हुई. वहां मेरठ के तीन कांवड़ियों ने अपनी कांवड़ झुला रखी थी. कांवड़ियों का आरोप है कि जब वे नहर पर नहाने के लिए गए हुए थे तो उसी समय किसी ने उनकी कांवड़ के नीचे पन्नी में भरकर मांस फेंक रखा था. उसके बाद नाराज शिव भक्त कांवड़ियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कांवड़ खंडित करने का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया. सूचना पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंचे और हालात को संभाला.
कांवड़िए अभिनव का कहना है कि वे माजिदपुर खुर्द से आए हैं. हरिद्वार से जल लेकर आ रहे थे. वे 2 दिन से यहां घंटाघर पर रुक रहे थे. कोई दिक्कत नहीं थी. शनिवार को घंटाघर पर आरती का टाइम हो रहा था तो वह नहर पर नहाने गए थे. 10 मिनट के अंदर वापस लौटे तो कांवड़ के आगे मांस पड़ा हुआ मिला. उनका आरोप था कि प्रशासन कोई साथ नहीं दे रहा है. अब देखेंगे क्या करना है. सिटी एसपी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया की कुछ कांवड़िया हरिद्वार से जल लेकर यहां तक आये थे. खतौली में यह रोड के किनारे अपनी ट्रॉली में अपना जल रखकर ये अलकनंदा नहर पर गए थे. जब ये वापस आए तो उनकी ट्रॉली के पास इन्होंने एक काली संदिग्ध पॉलिथीन देखी. उस पर इन लोगों ने कहा कि इस पर सम्भवतः यह मीट हो सकता है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उस पॉलिथीन को हटवा दिया.