61 Views
पाथरकांदी 20 जूलाई: असम प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सचिव प्रदीप ग्वाला ने पाथिनी चाय बागान के शिव मंदिर में कुंआ निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि 3 साल पहले जिला परिषद के अंतर्गत कुंआ निर्माण के लिए सरकार ने धनराशि आवंटित की थी लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हुआ।
इस बारे में उन्होंने जिला परिषद सदस्या के प्रतिनिधि अभिमन्यु शुक्लवैद से इस बारे में जब पूछा तो उनका जवाब था कि जितना होना था हो चुका, इससे ज्यादा और नहीं हो सकता। प्रदीप ग्वाला ने उनकी निंदा करते हुए कहा कि यह लोग जय श्री राम बोलकर चुनाव में वोट लेते हैं सरकारी स्कूल में शिक्षक होकर राजनीति करते हैं और भगवान के मंदिर का भी काम पूरा नहीं करते। उन्होंने उच्च अधिकारियों से इसकी जांच करके तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है अन्यथा इसके खिलाफ आंदोलन खड़ा किया जाएगा।