फॉलो करें

लाखों की हेरा फेरी मामले का आरोपी पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर जालुकबाड़ी पुलिस कर रही है गहन पूछताछ

62 Views
गुवाहाटी 21 जुलाई। लाखों रुपए की हेरा फेरी करने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी नीरज खेमका से को पुलिस ने मुख्य न्यायिक न्यायाधीश की अदालत में पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे 5 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। आरोपी कर्मचारी नीरज खेमका पर बालाजी उद्योग की ओर से जालकुबाड़ी पुलिस चौकी में लाखों रुपए गबन का मामला दर्ज कराया गया था। पुलिस के बढ़ते दबाव के बाद आरोपी ने आत्म समर्पण कर दिया। आरोपी के खिलाफ जालुकबाड़ी थाने में केस संख्या 344/24 भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 316(2)/318(4) के तहत मामला दर्ज किया गया है।  पुलीस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नीरज खेमका जालुकबाड़ी स्थित एक प्रतिष्ठान में बतौर मैनेजर के तौर पर पिछले डेढ़ वर्ष से कम कर रहा था। इस दौरान माल बेचने व पेमेंट लाने की जिम्मेदारी उसे सौंपी गई थीं। पुलीस के अनुसर शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस दौरान उसने जालसाजी कर प्रतिष्ठा के बैंक खाता व क्यूआर कोड में पेमेंट की रकम न लेकर अपने निजी खाते व क्यूआर कोड में लाखों रुपए ट्रांसफर कर लिए थे। इस बात का खुलासा इस वक्त हुआ जब एक ग्राहक ने पेमेंट कर दिया और उसे तक माल नहीं पहुंचा जब उसने इस संदर्भ में मालिक से संपर्क किया तो आरोपी मैनेजर खेमका की जालसाजी का खुलासा संभव हो पाया। बाद में प्रतिष्ठान की ओर से कर्मचारी को रुपए लौटाने को कहा गया और उसे समय भी दिया गया। इसके बावजूद उसने रुपए नहीं लौटाए। थक हार कर प्रतिष्ठान की ओर से  थाने में एक मामला दर्ज कराया गया, जिसके बाद आरोपी खेमका ने खुद को पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया। दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी मूल रूप से तिनसुकिया का रहने वाला है तथा यहां पर वह दिसपुर में किराए के मकान में रह रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि इस मामले की तह तक जाया जा सके।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल