471 Views
साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राष्ट्र भाषा प्रचारक संस्था ने सैंकड़ों लोगों को बराकवैली सिमेंट लिमिटेड द्वारा प्रदत्त जेंटस एवं लेडीज की शर्ट, छाते तथा मास्क वितरित किये.
पुराने कपड़े व अन्य समान भी जरूरत मंद लोगों तक राजेश अग्रवाल द्वारा गांवों में वितरित किये गए.
धनराज सुराणा मारवाड़ी फ्रेंड्स द्वारा भेंट किए गए 1300 मास्क भी जगह जगह वितरित किये गए ताकि अधिकाधिक संख्या में लोग मास्क लगाने लगे. लखदातार ज्वैलर्स द्वारा देय सेनैटाइजर भी वितरित किये गए.
ज्ञातव्य है कि पिछले साल से लगातार साहित्य मित्र संस्था ने हजारों लोगों को मास्क वितरित किया है.