427 Views
पैलापुल 23 जुलाई: लावक चाय बागान के शिवम कुमार हजाम ने Assam State Taekwondo Championship में स्वर्ण पदक जीतकर चाय जनगोष्ठी का एवं लाबक चाय बागान का नाम रौशन कर दिया है। बागान वासियों का कहना है शिवम हमारे लाबक चाय बागान का शान है। हमें शिवम पर बहुत ही ज्यादा गर्व है और बहुत उम्मीदें हैं । हम ईश्वर से यह प्रार्थना करते हैं कि अपने आने वाले समय में वह और ज्यादा मेहनत करें और कामयाबी उसके कदम चूमे।