84 Views
लखीमपुर 22 जुलाई शहर के प्रतिष्ठित ब्यवशाई कर्मयोगी राजेश मालपानी द्वारा प्रायोजित व मारवाड़ी सम्मेलन मंडल ग द्वारा प्रवर्तित “जुगलकिशोर रामदुलारी मालपानी पत्रकारिता पुरस्कार 2024 का भव्य अभिनंदन समारोह धेमाजी जिला ज्येष्ठ नागरिक सम्मिलन के संयुक्त संयोजन में अनुष्ठित हुआ।
नंदेश्वर बोरगोहांई की अध्यक्षता में अनुष्ठित अभिनंदन समारोह में अविभाजित लखीमपुर जिला अंतर्गत धेमाजी के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप कुमार हाजरिका, वरिष्ठ पत्रकार तथा समाजसेवी उमेंश खंडेलिया, तथा लखीमपुर के युवा पत्रकार हेमंत बेज को उक्त पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम संयोजक दुर्गादत राठी के संयोजन में अनुष्ठित समारोह का उद्घाटन वरिष्ठ शिक्षाविद , साहित्यकार धेमाजी जिला साहित्य सभा की पूर्व अध्यक्षा विनिता गाड़दिया ने दिप प्रज्वलन कर के किया। विशिष्ट लेखक, प्रखर वक्ता व संगठन,असम ज्येष्ठ नागरिक सन्मिलन के अध्यक्ष सुरेश सईकिया( मुख्य अतिथि),सम्मेलन के मंडलीय समिती के अध्यक्ष छत्तरसिंग गिड़िया, धेमाजी जिला साहित्य सभा के अध्यक्ष बिनोद कुमार गोगोई, (विशिष्ट अतिथिद्वय), पुरस्कार दाता राजेश मालपानी,
धेमाजी जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष तथा चयन समिती के अन्यतम वरिष्ठ सदस्य डा उमाकांत शर्मा ने अपने अपने विचार रखे।
इसके पूर्व विनिता गाड़ोदिया के संचालन में महिलाओं द्वारा ज्योति संगीत की सुंदर प्रस्तुति की गयी। अभिनंदित पत्रकारों ने अपने अपने वक्तव्य में दाता परिवार व संगठन द्वय के प्रति धन्यवाद प्रकट करते हुए अपने संक्षिप्त संस्मरण सभासदों में बांटे। इस अवसर पर बालक गर्वित खंडेलिया ने भी एक ज्योतिप्रसाद का एक गीत की प्रस्तुति की जिसे सभी ने सराहा।
मंडलीय सचिव सीए राजकुमार सराफ के धन्यवाद ज्ञापन, अध्यक्षीय मंतव्य के पश्चात जातिय गीत के साथ सभा समापन हुई।
इस अवसर पर मंडल ग की 7 शाखाओं के पदाधिकारी- प्रतिनिधियों के अलावा शीवसागर शाखा के सचिव रुपेश करनानी , पूर्व विधायक फनीकांत टाये, मारवाड़ी सम्मेलन लखीमपुर के सभापति बलवान शर्मा ,कार्यकारणी सदस्य आनंद अग्रवाल, मानक लाला दमानी ,देवानंद शर्मा , सौरभ मालपानी ।महिला मंच लखीमपुर की अध्यक्षा श्रीमती रंजू बाकलीवाल, सचिव श्रीमती संगीता पटवारी , मंजू अग्रवाल ,सरोज मालपानी उपस्थित थी वही सिलापथर शाखा के अध्यक्ष अशोक हिमानी, अनिल जैन, मनोज जैन तथा महिला शाखा की अध्यक्षा आदि क ई विशिष्ट लोगों के साथ साथ शताधिक संख्यक पुरुष महिलाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। धेमाजी शाखा व धेमाजी महिला शाखा के सचिव, कोषाध्यक्ष व अध्यक्षा क्रमशः बिष्णु बंसल, रोहित गाड़ोदिया व कविता सिंघानिया सहित कृष्ण कुमार बंसल, शिशुपाल जैन, अनिल बेरलिया, पवन सिंघानिया, ललिता बंसल, रेखा खंडेलिया, मंजु बंसल, गायत्री जैन, हेमा अगरवाल, संगीता खंडेलिया आदि की कार्यक्रम की सफलता में विशेष भागीदारी रही।