62 Views
आदर्श भक्त मंडल द्वारा नृसिंह अखाड़ा मंदिर में हर साल की भांति श्रावणी कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया।
मुख्य यजमान गरीमा विकास अग्रवाल अपनी माँ पुष्पा देवी तथा पुत्र दर्श ने शिव जलाभिषेक किया पंडित मदन झा ने अभिषेक एवं पूजन करवाया। स्थानीय गायकों में रीना सिंह गोरधन डागा माणक पटवा ने भजन कीर्तन किया अध्यक्ष गिरजा शंकर अग्रवाल ने सभी भक्तों का अभिनंदन किया वही सचिव हरीश काबरा ने धन्यवाद अग्रवाल दंपति सहित सभी भक्तों को दिया। पूजारी अर्नेश मिश्र ने आरती की उसके बाद अग्रवाल परिवार द्वारा प्रसाद वितरित किया गया। इस साल पांच सोमवार है जिसके लिए भजन कीर्तन कराने वाले भक्त परिवारों के नामों की घोषणा की गई।