93 Views
प्रयागराज 24 जुलाई: 23 जुलाई 2024 को भारतीय मजदूर संघ की स्थापना का 70 वें वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष में आज भारतीय रेल डाक सेवा कर्मचारी संघ प्रयागराज जिले का नवनिर्मित भवन में स्थापना दिवस का उत्सव का प्रथम बार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्वराज सिंह जी परिमंडलीय सचिव, जगदंबा प्रसाद विश्वकर्मा परिमंडलीय संगठन सचिव, नीलेश शुक्ला परीमंडलीय संगठन सचिव, राहुल चंद्रा मंडलीय सचिव RMS ए डिवीजन प्रयागराज,श्री एन के दयाल कोषाध्यक्ष, श्री अनिल केसरवानी, श्री दीपक कुमार यादव, प्रशांत कुमार की उपस्थिति रही। भारत माता, विश्वकर्मा भगवान एवं श्रद्धेय दांतोपंत ठेंगड़ी जी के चित्रों माला अर्पण कर पुष्प अर्पण किया गया और जय घोष एवं राष्ट्रगान के गाने से कार्यक्रम को समाप्त किया गया।
दूसरा कार्यक्रम
भारतीय मजदूर संघ के डॉक्टर हेडगेवार भवन जॉर्ज टाउन प्रयागराज में संपन्न हुआ जहां पर मुख्य रूप से संरक्षक के भी दुबे विभाग प्रमुखश्री राधेश्याम पांडे जी सह विभाग प्रमुख श्री सुरेश चंद्र फुलवरिया जी जिला अध्यक्ष श्री महेश चंद्र त्रिपाठी जी जिला उपाध्यक्ष श्री जगदंबा प्रसाद विश्वकर्मा जी संगठन मंत्री श्री रघुनंदन सिंह जी एवंअन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।