फॉलो करें

कोकराझार में दो हत्याकांड दामाद पर सास और सास की बेटी की हत्या का आरोप

89 Views
कोकराझार , 25 जुलाई । कोकराझार में सनसनीखेज हत्याकांड दामाद में सास और सास की पुत्री को धार धार हथियार से मार कर हत्या किए जाने का  आरोप है ।  प्राप्त समाचार के अनुसार आज सुबह करीब 5 .00 बजे कोकराझार जिले के शांतिनगर वार्ड नंबर 3 में दामाद मानव साहा ने पारिवारिक झगड़े को लेकर दामाद मानव साहा ने आसा उर्फ कल्पना मालिक 60 ओर इनकी पुत्री दीपशिखा मालिक 35 को धार धार हथियार से परहार कर फरार हो गया । जिससे कल्पना मालिक की घटनास्थल में ही मौत हो गई जबकि इनके पुत्री दीपशिखा मालिक को हस्पताल में ले जाते समय मौत हो गया । वही घटना को सूचना मिलते ही कोकराझार पुलिस घटना स्थल में पहुंच गया है और घटने की जांच में जुट गया है । वही घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार मानव साहा पिछले छः महीने से अपनी पत्नी और दो बच्चो को छोड़कर दूसरी महिला के साथ दिल्ली में रह रहा है । इसके बाद उसकी सास आशा मल्लिक अपनी बेटी देविका मल्लिक (मानव की पत्नी) और नाती-नातिनों को अपने घर ले आई। इस बीच, जिस महिला के साथ मानव साहा भागा था, उसके परिवार ने दोतम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और उसे उसके परिवार के पास वापस लाया गया। इसके बाद से ही मानव साहा अपनी पत्नी देविका मलिक और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। हत्या से एक रात पहले उसने उन्हें जान से मारने की धमकी भरे संदेश भी भेजे थे। हत्या करने के बाद मानव साहा फरार हो गया है। कोकराझार पुलिस स्टेशन के थानाप्रभारी  देबोजीत फुकन के नेतृत्व में कोकराझार पुलिस उसे पकड़ने के लिए कोकराझार जिले में अभयान चला रही है । इस घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय विधायक लॉरेंस लोरेंस इस्लारी घटनास्थल का दौरा किया और पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। इलाके के लोग भी हत्यारे मानव साहा को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल