34 Views
पेरिस ओलंपिक के लिए गूगल ने एक खास डूडल बनाया है। गूगल डूडल पर इसकी जानकारी भी दी गई है। आज के गूगल डूडल पर कर्सर ले जाने पर पेरिस गेम की शुरुआत लिखा हुआ आ रहा है।
आज के गूगल डूडल में खिलाड़ियों को बत्तख, व्हेल आदि के रूप में दिखाया गया है। डूडल में देखा जा सकता है कि कई सारे कैरेक्टर पानी में तैर रहे हैं। किसी के पास टेनिस बॉल है तो किसी के पास बॉलीबॉल है। गूगल डूडल के मुताबिक पहली बार सिटी ऑफ लाइट समारोह की शुरुआत किसी स्टेडियम में नहीं, बल्कि सीन में हजारों एथलीटों के साथ होगी।
डूडल में एनिमेटेड पात्रों को सीन में तैरते हुए भी दिखाया गया है। बता दें कि आज से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के 200 से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं और 329 इवेंट होंगे। ओलंपिक 11 अगस्त को खत्म होगा। इस बार चार नए खेलों को ओलंपिक में शामिल किया गया है।