123 Views
नगांव (असम), 26 जुलाई (हि.स.)। नगांव जिले के सामागुड्डी रंगागढ़ इलाके से बाइक चोरी मामले में पुलिस ने चोरी की बाइक समेत एक चोर को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सामागुड्डी रंगागढ़ इलाके में स्थित पत्रकार नवजीत बरुवा के घर से दो चोर बाइक (एएस-02एएफ-9201) चुरा कर बुधवार की सुबह फरार हो गये थे। घटना के संबंध में पत्रकार द्वारा स्थानीय थाने में कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने बाइक चोरी मामले में सामागुड्डी बरबालीटोप के बिश्वजीत बर्मन नामक एक चोर को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया है कि बाइक चोरी मामले में शामिल मास्टरमाइंड रहमत अली अभी भी फरार है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर फरार बाइक चोर की तलाश कर रही है।