चर्चा से मंथन होता है ओर मंथन से मक्खन निकलता है। अग्निवीर तैयार करने वाली योजना यानि अग्निपथ योजना का उद्देश्य युवा सैनिक तैयार करना है जो युवक किशोर्य से निकल कर जवान बनने की उम्र में ही एक सेना द्वारा प्रशिक्षित अच्छे वेतन बीमा एवं चार साल बाद लगभग 11 लाख रुपये का स्वामी बन जायेगा। बीस बाइस साल का युवक इन 11 लाख रुपये से कोई भी कारोबार कर सकता है ऐसे डिग्री होल्डर युवक के पास अनेक विकल्प होने के साथ साथ जीवन में सुनहरे अवसर भी उपलब्ध होंगे।100 अग्निवीरों में चुनिंदा एवं होनहार युवा देश की सेना में भर्ती हो जायेंगे। देश के सात राज्यों ने घोषणा की है कि हम ऐसे प्रशिक्षित युवाओ को पुलिस एवं अन्य सुरक्षा सेवा में शामिल कर लेंगे तो ऐसे होनहार एवं सेना द्वाराप्रशिक्षित युवा उच्च कोटि के अधिकारी होंगे उन्हें अधिक अनुभव होगा। सीमा सुरक्षा बल केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सहित अन्य अर्ध सैनिक बलों में स्थान दिया जायेगा।वेक्लपिक सेना तैयार रहने से देश सुरक्षित रहेगा। स्मरण रहे कि जब चीन के साथ युद्ध हुआ तो अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एनसीसी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने आंतरिक सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था में मोर्चा सम्भाल कर देश सेवा में अदभुत योगदान दिया था भारतीय सेना की ओसतन आयू 32 साल है जब कि अन्य देशों में 20-21-22 साल है इसलिए भारत सरकार अपनी सेना को 26 साल ओसतन पर लाने के लिए अग्निवीर तैयार कर रही है। यह देश के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। देश में किशोर्य से जवानी के पङाव में बेरोजगार युवा दिग्भ्रमित होकर अवांछित लोगों के चंगुल में फंस जाते हैं। नशेड़ी बन जाते हैं ऐसे में यदि उन्हें उम्र एवं अनुभव से अधिक प्रोत्साहन वेतन सुविधा बीमा एवं चार साल के बाद डिग्री एवं मोटी राशि मिलती है तो अपने साथ अपने परिवार का भरणपोषण कर सकता है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- July 28, 2024
- 11:38 am
- No Comments
अग्निवीर एक उच्च कोटि का अर्द्ध सैनिक अथवा पुलिस का अधिकारी बन सकेगा– मदन सुमित्रा सिंघल
Share this post: