93 Views
मिलनसार एवं चोबिसो घंटे काम में व्यस्त रहने वाले काछाड़ भाजपा अध्यक्ष बिमलेंदू राय ने लोकसभा चुनाव में शिलचर में भाजपा प्रत्याशी परिमल शुक्लवैद्य को विजयी बनाने का श्रेय कछार की जनता एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं को दिया। धोलाई उपचुनाव मेंहाइलाकांदी राज्य संगठन उम्मीदवार घोषित करेंगे लेकिन 208 बुथों पर एक एक वरिष्ठ नेता अभी से तैयारी में बैठक कर रहे हैं। 1991 से 34 साल तक परिमल शुक्लवैद्य विधायक एवं मंत्री बने। निश्चित रूप से यह गौरवशाली सीट भाजपा आसानी से एक प्रचंड मतों से जीत जायेगी। आशा जताई जा रही है कि करीमगंज के कृष्णेंदू पाल को बराकवैली से असम का केबिनेट मंत्री बनाया जा सकता है। श्री राय ने सपष्ट किया कि कछार भाजपा में हम सब मिलकर काम करते हैं आज तक कोई खेमाबंदी एवं बगावत कहीं भी नहीं है।