फॉलो करें

Paris Olympics 2024 में कोरोना की एंट्री से दहशत, ब्रिटिश स्विमर निकला पॉजिटिव

66 Views

इन दिनों पेरिस में ओलंपिक 2024 खेलों की धूम है. सभी देशों के एथलीट मेडल जीतने की कोशिश में जुटे हैं. इस बीच इन गेम्स में कोरोना की एंट्री हो गई है. ब्रिटेन के तैराक एडम पीटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने इस बार 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. मेडल जीतने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी जब जांच की गई तो वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.  100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक इवेंट के फाइनल में हिस्सा लेना वाले एडम पीटी इटली के निकोलो मार्टिनेंगी के साथ संपर्क में आए थे, जिन्हें इस इवेंट में गोल्ड पर कब्जा किया है. इसके अलावा एडम अमेरिकी तैराक निक फिंक के साथ भी संपर्क में भी आए थे.

दरअसल, ब्रिटेन के तैराक एडम पीटी 28 जुलाई को ठीक फील नहीं कर रहे थे. हालांकि इसके बाद भी उन्होंने फाइनल खेला और मेडल जीती. इसके बाद उनकी तबीयत खराब हुई. जब जांच की गई तो वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

किस-किस के संपर्क में आए थे एडम- जब एडम पीटी मेडल जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी तो वे अमेरिकी सिल्वर मेडलिस्ट निक फिंक और गोल्ड मेडलिस्ट निकोलो मार्टिनेंगी से संपर्क में थे.  इसे लेकर अमेरिका की स्विमिंग दल की तरफ से कहा कि वे आवश्यक सावधानी बरत रहे हैं. हालांकि यह नहीं बताया है कि क्या फिंक का टेस्ट किया गया है या नहीं.  पेरिस ओलंपिक 2024 में कोरोना को लेकर अब तक कोई नियम सामने नहीं आया है. इससे पहले टोक्यो में हुए ओलंपिक में कोविड-19 को लेकर काफी जरूर सख्ती बरती गई थी. उस वक्त बिना फैंस के सभी इवेंट आयोजित हुए थे. इस बार कोरोना की चपेट में आए एडम पीटी भी टोक्यो ओलंपिक का हिस्सा थे, जहां उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 3 गोल्ड समेत 4 मेडल जीते थे.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल