दुमदुमा प्रेरणा भारती 31 जुलाई : असम अरुणाचल सीमांत के सटे गांव में एक 12 वर्षीय छात्र के शव मिलने पर लोगों में आक्रोश देखने को मिला। ।मिली जानकारी के अनुसार रोहित बहादुर क्षेत्री जो 22 जुलाई को स्कूल से घर आते वक्त अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया था । बताया जा रहा है कि घर वालों से फिरौती के तौर पर पच्चीस लाख रुपए की मांग की थी । अपहरणकर्ताओं ने पैसे नहीं देने पर जान से मार दिए जाने की धमकी दी थी। घर वालों द्वारा इस विषय पर पुलिस में सुचना देने के बाद असम तथा अरुणाचल के पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों गिरफ्तार अपहरणकर्ता नजुचो तमाई एवं गोबिंद तमांग के निशान देही पर अगवा किया स्थान से कुछ दूरी पर रोहित बहादुर क्षेत्री का शव गड्ढे से बरामद किया। ।अरुणाचल प्रदेश के सटे हुए असम के सदिया अंचल के चैनपुरा उदयपुर गांव के निवासी रोहित छेत्री के माता-पिता अरुणाचल प्रदेश के 28 माईल में अपने जीवन उपार्जन के लिए रह रहा है । मिली जानकारी के अनुसार दोनों अपहरण कर्ता पहले भी अपहरण कांड के मामले में जेल में जा चुका हैं ।पुलिस इस कांड में और लोगों की शामिल होने की जांच कर रही है आज शव को बरामद होने पर लोगों में आक्रोश देखने को मिला।अखिल असम गोरखा छात्र संस्था के धरना प्रदर्शन करते हुए दोषी को सजा देने की मांग की। इसके साथ ही मृतक के परिवार वालों को 50 लाख की मुआवजा देने की मांग की।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- August 1, 2024
- 3:11 pm
- No Comments
अरुणाचल प्रदेश में 12 वर्षीय अपहृत छात्र का शव बरामदगी से लोगों में आक्रोशित लोगों ने दोषी को सजा कि मांग कीया।
Share this post: