67 Views
डिब्रूगढ़ (असम), 30 जुलाई , संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ की सामाजिक संस्था मारवाड़ी युवा मंच, डिब्रूगढ़ शाखा ने श्री मारवाड़ी नाट्य समिति के साथ तथा प्रज्ञा बेडिया के सहयोग से गत 24 जुलाई, 2024 से 28 जुलाई, 2024 तक पांच दिवसीय समर कैंप “हैलो समर” का आयोजन शहर के बाबूलाल पोद्दार पथ स्थित श्री अग्रसेन मिलन मंदिर के दूसरे तल्ले में किया| इस कैंप में पूरे उत्तर पूर्व से 50 से अधिक छात्र – छात्राओं ( छोटे बच्चों ) ने भाग लिया । इस कैंप में तिनसुकिया, गोलाघाट तथा गुवाहाटी के बच्चें भी शामिल थे। यह कैंप सभी के लिए सीखने, मनोरंजन और यादगार अनुभवों से भरपूर एक अविश्वसनीय यात्रा रही। शिविर का मुख्य आकर्षण ध्यान योग प्रशिक्षण, आत्मरक्षा, सार्वजनिक बोलने, टेबल मैनर्स, विज्ञान प्रयोग और स्विमिंग पूल पार्टी, स्टोरीटेलिंग, कठपुतली शो, कार्निवल पार्टी के माध्यम से वास्तविक जीवन का अनुभव प्रदान करने पर था, साथ ही मंत्र, पुन: उपयोग और पुनः चक्रण, और डोमिनोज़ में पिज़्ज़ा बनाने की शिक्षा पर भी था।
श्री निमेष मैच द्वारा बच्चों को योग और मंत्र जाप सिखाया गया |
गुवाहाटी से आमंत्रित जेसीआई की ट्रेनर श्रीमती बबीता अग्रवाल ने बच्चों को पब्लिक स्पीकिंग का प्रशिक्षण बहुत ही कुशलतापूर्वक दिया | वहीं डिब्रूगढ़ की श्रीमती योग्या हंसारिया ने बच्चों को मजेदार कहानियां सुनाकर उनका मनोरंजन किया | उन्होंने आधुनिकता के योग में बच्चों को दादा दादियों की कहानियों से जोड़ते हुए मजेदार कहानियां सुनाकर बच्चों तथा बुजुर्गों के बीच एक सेतु तैयार करने का कार्य किया | आत्मरक्षा के प्रति बच्चों को प्रेरित करते हुए डिब्रूगढ के ही मार्शल आर्ट्स के जाने माने शिक्षक श्री निर्मल कांति सील ने बच्चों को आत्मरक्षा ( सेल्फ डिफेंस ) के गुर सिखाए | गत 28 जुलाई को इस पांच दिवसीय समर कैंप के समापन समारोह का आयोजन श्री अग्रसेन मिलन मंदिर के दूसरे तल्ले पर किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ शाखा के शाखाध्यक्ष युवा मनीष देवड़ा के करकमलों से भगवान गणपति की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई , इसमें उनका साथ दिया डिब्रूगढ़ शाखा के सचिव युवा मुकेश अग्रवाल , श्री मारवाड़ी नाट्य समिति के कार्यकारिणी सदस्य क्रमशः निर्मल गाड़ोदिया , रोहन जालान, श्री गोपाल गौशाला के अध्यक्ष निर्मल बेड़िया, समर कैंप के मार्शल आर्ट प्रशिक्षक निर्मल कांति सील , निमेष मैच तथा प्रज्ञा बेडिया ने | इस समर कैंप में अपनी सेवा प्रदान करने वाले सभी को आयोजकों द्वारा दुपट्टे और सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया | साथ ही शिविर में भाग लेने वाले बच्चों के लिए उनके माता पिता और दादा – दादियों के साथ एक ” रैंप वॉक ” का आयोजन किया गया | जिसमें निर्णायक के रूप में श्रीमती रश्मि अग्रवाल तथा श्रीमती सुचित्रा वर्मा उपस्थित थी | आयोजकों द्वारा दोनों निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया | काफी संख्या में बच्चों ने इसमें अपने अभिभावकों के साथ भाग लिया | इस समारोह में उपस्थित बुजुर्गों ने भी बच्चों के साथ कई कार्यक्रमों में भाग लेते हुए अपने बचपन की यादों को ताजा किया |
रैंप वाक में सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा तथा प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया | अपने संबोधन में मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ शाखा के शाखाध्यक्ष युवा मनीष देवड़ा ने शिविर के आयोजन में सहयोग करने वाले डिब्रूगढ़ शाखा के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया | साथ ही उन्होंने उपस्थित सभी को इस पांच दिवसीय शिविर की विस्तृत जानकारी भी दी | मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित इस शिविर से सभी बच्चें काफी उत्साहित दिखाई दिए | बच्चों तथा उनके अभिभावकों ने आयोजकों को इस तरह के आयोजन भविष्य में पुनः करवाने की बात कही | शिविर में भाग लेने वाले सभी बच्चों को आयोजकों की ओर से एक पौधा और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया | यह जानकारी मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ शाखा के शाखासचिव युवा मुकेश अग्रवाल द्वारा दी गई है।