फॉलो करें

अगस्त के महीने में कुल 13 दिन रहेंगे बैंक बंद, ये रही RBI की लिस्ट

38 Views

अगस्त के महीने से त्योहारों का सीजन शुरू हो जाता है. ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टी भी रहती है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक अगस्त के महीने में कुल 13 दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी. इस महीने 15 अगस्त और रक्षाबंधन जैसे महत्वपूर्ण पर्व भी पड़ रहे हैं, इसलिए भी बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है. आप भी बैंक के किसी काम के लिए घर से निकलने से पहले ये पूरी लिस्ट देख लीजिए-

अगस्त में जहां 15 अगस्त को देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाना है. ये एक राष्ट्रीय अवकाश है. वहीं रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त का है. इसके अलावा भी अगस्त के महीने में केर पूजा, नारायण गुरु जयंती और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे त्योहार भी पड़ने वाले हैं. इन मौकों पर अलग-अलग जगहों पर बैंकों में छुट्टी रहेगी.

अगस्त में बैंक की छुट्टियां- भारतीय रिजर्व बैंक अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों, जयंती और अन्य पर्व के हिसाब से बैंकों की हॉलिडे लिस्ट तैयार करता है. अगस्त की छुट्टियों की लिस्ट इस प्रकार है…

3 अगस्त को अगरतला में केर पूजा मनाई जाएगी. इसलिए उस दिन त्रिपुरा के कई हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे.
8 अगस्त को गुरुवार है. इस दिन सिक्किम में तेनडोंग ल्हो रम फाट पर्व की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
13 अगस्त को शनिवार के दिन मणिपुर में देशभक्त दिवस मनाया जाएगा. बैंकों की छुट्टी रहेगी.
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार है. वहीं वीर विक्रम किशोर माणिक्य जयंती, झूलना पूर्णिमा का पर्व भी. इसलिए त्रिपुरा, गुजरात, ओडिशा समेत लगभग पूरे उत्तर भारत में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
20 अगस्त को मंगलवार के दिन श्री नारायण गुरु जयंती की वजह से केरल में बैंक बंद रहेंगे.
26 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार होने की वजह से लगभग पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
इसके अलावा बैंकों में हर दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी होती है. जबकि रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता ही है. इस तरह इन सभी छुट्टियों को मिलाकर अगस्त में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल