81 Views
प्रे. स. दुमदुमा, 1 अगस्त: काजीरंगा में फाइव स्टार होटल निर्माण के खिलाफ चाय श्रमिकों के बीच आक्रोश देखने को मिल रहा है। गोलाघाट जिला के बोकाघाट के हाधीघुली चाय बागान के प्राय 70 बीघा जमीन पर पांच सितारा होटल निर्माण को लेकर चाय बागान के मजदूरों द्वारा 31 जुलाई को विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लाठी चार्ज में चाय श्रमिक नेता के साथ पांच लोग घायल हो जाने के विरोध में असम चाय जनजाति छात्र संस्था के तिनसुकिया जिला समिति द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। दुमदुमा के सरकारी बस स्टैंड के समीप आटसा कर्मियों ने गोलाघाट जिले में चाय श्रमिकों पर बर्बरता किए जाने का आरोप लगाते हुए सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की तथा टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया ।