फॉलो करें

रेलवे ट्रैक पर रखे पत्थर-सिलेंडर, वायरल VIDEO पर पुलिस के हत्थे चढ़ा यूट्यूबर

34 Views
यूट्यूबर गुलजार शेख के एक वीडियो में वह रेलवे ट्रैक के किनार पर खड़ा है और हर एक ट्रेन के आने से पहले वह ट्रैक पर कोई सामान रख दे रहा है. इसी वीडियो को लेकर पुलिस ने उसपर एक्शन लिया है.

बीते दिनों एक यू्ट्यूबर के वायरल वीडियो से विवाद फैल गया. वीडियो में यूट्यूबर व्यूज के लिए हजारों  लोगों की जान का रिस्क लेता दिख रहा था. मामला यूपी में प्रयागराज के लालगोपालगंज का है. यहां यूट्यूबर गुलजार शेख के एक वीडियो में वह रेलवे ट्रैक के किनार पर खड़ा है और हर एक ट्रेन के आने से पहले वह ट्रैक पर कोई सामान रख दे रहा है. वो भी कोई मामूली कंकड़ का सिक्का नहीं बल्कि, बड़े पत्थर,जिंदा मुर्गी,बच्चों की साइकिल और यहां तक कि छोटा गैस सिलेंडर भी. वह हर चीज ट्रैक पर रखकरट्रेन को गुजरते देख रहा है. ये सब किसी दुर्घटना का कारण बना या नहीं ये तो नहीं पता लेकिन ये खौफनाक हो सकता था और इससे हजारों यात्रियों का जान जा थी. 10 वीं पास 24 साल की गुलजार दिन भर वीडियो और रील्स बनाता है. ये वीडियो उसने अप्रैल में पोस्ट किया था. कुछ मिलाकर गुलजार इन चीजों को रेलवे ट्रैक पर रखकर अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट कर रहा था कि ऐसा करने पर क्या होता है. गुलजार के इन एक्सपेरिमेंट को आरपीएफ रेलवे सुरक्षा के प्रति गंभीर मामला माना है. इस तरह रेलवे ट्रैक के साथ छेड़छाड़ कर वीडियो बनाना खतरे से खाली नहीं है. इन हरकतों की वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.  वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है और आरपीएफ ने युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. इसकी सूचना प्रयागराज नवाबगंज थाने को दे दे दी गई है.इसके बाद आरोपी युवक को नवाबगंज थाने की पुलिस ने आरपीएफ को सौंप दिया है और युवक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल