नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक में मुक्केबाजी में हुए जेंडर विवाद के बीच अल्जीरियाई की ईमान खलीफा ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. महिलाओं के 66 किलो भारवर्ग में हंगरी की आना लूका हामोरी को 5-0 से हराकर इस बॉक्सर ने पेरिस ओलंपिक में अल्जीरिया के लिए एक मेडल पक्का कर दिया. पुरुष या महिला इसको लेकर चल रहे विवाद से हटकर इस बॉक्सर ने क्वार्टर फाइनल में दमदार प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की.
अल्जीरिया की तरफ से पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 66 किलो भारवर्ग में उतरी ईमान खलीफा को लेकर काफी विवाद हो चुका है. इंटरनेट पर उनको लेकर ना जाने कितना कुछ लिखा गया, यूजर्स ने इस बॉक्सर को ट्रोल किया. इन सबके बीच ईमान ने अपना लक्ष्य नहीं छोड़ा और आखिरकार देश के लिए मेडल पक्का कर लिया. हंगरी की बॉक्सर लूका के खिलाफ खेलने उतरी ईमान ने शानदार पंच लगाते हुए जजों को अपने पक्ष में फैसला देने के लिए मजबूर कर दिया. 5-0 से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का कर लिया.
ईमान खलीफा का मेडल पक्का- अल्जीरिया की बॉक्सर ईमान खलीफा ने हंगरी की मुक्केबाज को हराने के साथ ही अपना मेडल पक्का कर लिया. लूका के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में मिली 5-0 की जीत के बाद यह पक्का हो गया कि अब यह बॉक्सर पेरिस ओलंपिक से कम से कम एक मेडल तो लेकर ही लौटेगी. सेमीफाइनल में अगर ईमान को हार भी मिलती है तो कांस्य पदक उनको मिलेगा और अगर जीत हासिल करती हैं तो वो सिल्वर या गोल्ड के लिए फाइनल में उतरेंगी.