68 Views
प्रे. स. 5 शिलचर, अगस्त : असम विश्वविद्यालय एस सी और एस टी कर्मचारी कल्याण संघ की पहल के तहत रविवार को सुभाश्री विवाह भवन में, २०२४ शैक्षणिक वर्ष का माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक उत्तीर्ण मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में असम विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव विभाग के प्रोफेसर डॉ. अमृतलाल घोष तथा सम्मानित अतिथि असम विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग के प्रोफेसर एम. गंगाभूषण, प्रोफेसर डाॅ. एम थिनेश्वरी देवी उपस्थित थे। संस्था के अध्यक्ष रामचंद्र दास की अध्यक्षता में हुई इस सभा में संस्था के महासचिव रंजीत दास ने स्वागत भाषण दिया, कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश दास ने किया, प्रारंभ में संविधान निर्माता भारत रत्न डाॅ. वी आर अंबेडकर के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का प्रारंभ की गयी। असम विश्वविद्यालय बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटिव विभाग के प्रोफेसर डॉ. अमृतलाल घोष ने अपने वक्तव्य कहा कि समाज में स्थापित होने के लिए छात्रों को कड़ी मेहनत करनी होगी, क्योंकि शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि शिक्षित व्यक्ति से ही समाज एवं देश का कल्याण संभव है। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे इंसान बनने का आग्रह किया। प्रोफेसर अमृत लाल घोष ने विद्यार्थियों से स्वामी विवेकानन्द के आदर्शों पर चलकर समाज में आगे बढ़ने का अपील किया। अन्य आमंत्रित वक्ताओं ने महिला सशक्तिकरण, करियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट, कंप्यूटर साइंस आदि विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला। उपस्थित अन्य लोगों में असम विश्वविद्यालय एस सी और एस टी कर्मचारी कल्याण संघ के सदस्य दीपक बर्मन, सोनाली दास, वाई आर पूरम, रीमा बरुआ आदि शामिल थे। संस्था के सदस्य रंटू मालाकार ने धन्यवाद भाषण दिया एवं राष्ट्रीय गीत के जरिए सभा का समापन हुआ।