132 Views
शाखा अध्यक्ष युवा हितेश कुमार चोपड़ा के नेतृत्व मे द्वीप प्रज्वलन के साथ शिविर का आरम्भ हुआ। इस कार्यक्रम मे शाखा के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र जी सेठिया, युवा कमल रांका, युवा पंकज भुरा तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष एवं हमारे कर्मठ सदस्य युवा सतीश भादानी, कामाख्या शाखा से उपाध्यक्ष रजनी पगारिया, शाखा सदस्य राजेश जी मित्तल,अनिल जी शर्मा,प्रमोद जी बैद,युवा विवेक अग्रवाल,युवा विकास पगारिया,युवा अनिल जैन,उपाध्यक्ष मनीष बोथरा, कोषाध्यक्ष तनुज जालान सहित कई गणमान्य सदस्य एवं उनके पारिवारिक जन उपस्थित रहे।
उपस्थित सभी अतिथि गण एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए अध्यक्ष ने सभी से शिविर मे तन मन धन से सेवा देने का आह्वान किया एवं Friendship Day पर उपस्थित सभी सदस्य गणों को मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर परिवार कि और से शुभकामनायें दी। शिविर के सयोंजक युवा नारायण सारस्वत, युवा संदीप बेड़िया, युवा अरविन्द खेमका, युवा संजय खंडेलिआ, युवा अमित सरावगी ने अत्यंत सुव्यवस्थित रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया उन्होंने पुरी रात कावड़िया तीर्थ यात्रियों के लिए जल, शर्बत एवं खिचड़ी कि सेवा प्रदान की। विशेष उल्लेख श्री हरी प्रसाद जी जितानी(मारवाड़ी युवा मंच जागी रोड़)के संस्थापक अध्यक्ष, श्री महेंद्र जी डूंगरवाल, युवा अभिषेक सुरेखा, युवा धीरज सुरेखा, युवा मोहित जालान, युवा प्रवीन अग्रवाल, फूलचंद जी मिश्रा ने इस कठिन सेवा मे पुरी रात अपनी सेवाएं दी जो सेवा भाव का जीवंत उदाहरण है तेरापंथ युवक परिषद् के सदस्य सुमनेश जी कोठारी ने भी देर रात अपनी सेवाएं दी जो इस सेवा कार्य के प्रति उनका समर्पण को दर्शाता है। यह आयोजन मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी ग्रेटर की सेवा भावना का एक प्रमाण है और समाज मे सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा मे एक महत्वपूर्ण कदम है।