236 Views
असम के पत्रकार दम्पत्ति का कोरोना से देहांत
*पहले निलाक्षी और शनिवार में पति कल्याण बरूआ का कोरोना से निधन
नई दिल्ली:: असम पृष्ठभूमि की महिला पत्रकार निलाक्षी भट्टाचार्य का बीते वीरवार कोरोना से एक प्राइवेट हाॅस्पिटल में निधन हो गया। निलाक्षी,टाईम्स ऑफ इंडिया की पत्रकार थी।वह एडवेंचर खेलों में भाग लेने के लिए भी जानी जाती थी। गुवाहाटी में पहले एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब की उन्होंने स्थापना की।
मगर आज उनके पति जो गुवाहाटी के अखबार “आसाम टिर्ब्यून” दिल्ली के ब्यूरो चीफ थे, भी कोरोना पाॅजीटिव थे और गुड़गांव प्राइवेट हास्पिटल में भर्ती थे।आखरी सांस ली।
दोनों अपने पीछे एक बेटी को छोड़ गए हैं। अभी हाल ही में कल्याण बरूआ, प्रेस क्लब आॅफ इंडिया के कार्यकारी सदस्य चुने गए थे।प्रेस क्लब के चुने पदाधिकारियों का कहना था कि वह प्रेस क्लब के सक्रिय सदस्य थे और नार्थ-ईस्ट के पत्रकारों के पथ-प्रदर्शक थे। पत्रकार जगत ने दोनों की मृत्यु को भारी क्षति बताया।