66 Views
माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा सावन महीने में रात में रोजाना घर घर में ओम नमोः शिवाय जाप कर रहे हैं जो स्थानीय भक्तों द्वारा किया जाता है। रात में 9 बजे से 10 बजे तक जाप करते हैं। जाप कराने वाली दंपति अपने घर में शिव पूजन करते हैं तथा अपनी श्रद्धा एवं भक्ति के अनुसार अतिथियों को आमंत्रित करते हैं। आरती के बाद एक ही प्रसाद वितरित किया जाता है। अन्य तामझाम एवं जलपान वर्जित है। अध्यक्ष जितेंद्र राठी ने कहा कि,हालांकि महीने भर माहेश्वरी समाज के परिवार ही शामिल हैं लेकिन कुछेक अन्य परिवार भी है।
माहेश्वरी सभा द्वारा सालभर हर शनिवार को एक घंटे 11 हनुमान चालीसा पाठ भी घर घर करते हैं।
सावन के महीने में महिला मंडल द्वारा सावन मेला तथा माहेश्वरी समाज द्वारा अंतिम रविवार को कावङ यात्रा निकाली जाएगी।